परीक्षितगढ़ में पहुंचे झारखंड के साहित्यकार।

परीक्षितगढ़ में पहुंचे झारखंड के साहित्यकार।

ब्यूरो प्रवीण उपाध्याय 

अखिल विद्या समिति के तत्वाधान में चल रहे परीक्षितगढ़ महोत्सव में झारखंड के प्रसिद्ध साहित्यकार निर्दोष जैन लक्ष्य अपनी टीम के साथ परीक्षितगढ़ पहुंचे उन्होंने परीक्षितगढ़ के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया और परीक्षितगढ़ के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी ली समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि साहित्यकार निर्दोष जैन लक्ष्य परीक्षितगढ़ के इतिहास को कलम बंद करके प्रकाशित कराने के इच्छुक हैं इसलिए वे महाभारत काल के इस ऐतिहासिक स्थल पर पहुंचे उन्होंने परीक्षितगढ़ महोत्सव की सराहना की और परीक्षितगढ़ महोत्सव में 12 जनवरी को साहित्य अलंकार समारोह का आयोजन कराने की घोषणा की जिसमें अनेक साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा वहीं साहित्यकारों को सम्मानित भी किया जाएगा इस अवसर पर शिक्षावती देवी, पूनम रुहेला, सुमित्रा देवी ,स्वाति चौधरी, राम कुमारी, रितु अग्रवाल, कात्यायनी रुहेला, मोहिनी वर्मा आदि उपस्थित रहे।