किसान मेला बडौत में 2 नवंबर को, दिल्ली और मेरठ के वरिष्ठ वैज्ञानिक देंगे नयी कृषि तकनीक की जानकारी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत में 2 नवंबर को फसल उत्पादक संघ के तत्वाधान में एक दिवसीय किसान मेला लगेगा। दाहा गांव में संघ के कार्यालय पर मेले के संयोजक राजवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि, इसमें किसानों को नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी ,ताकि उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह मेले का उद्घाटन करेंगे, जबकि केपी मलिक वन राज्यमंत्री इसमें विशेष अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि अरविंद चौधरी महानिदेशक एसएआई नई दिल्ली होंगे साथ ही
कार्यक्रम की अध्यक्षता एएस पंवार निदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान मोदीपुरम मेरठ करेंगे। इसमें कई वरिष्ठ वैज्ञानिक, कृषि वैज्ञानिक भाग लेंगे,जो किसानों को खेती से संबंधित नई नई तकनीक बताएंगे।
फसल उत्पादक संघ के सभापति देवेंद्र राणा ने पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में किसानों के मेले में पहुंचने की जानकारी दी और बताया कि, नयी तकनीक को अपनाकर कम लागत में अधिक उत्पादन किया जाना संभव हो सकेगा।