जिलाधिकारी ने की आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की समीक्षा बैठक
•जल जीवन मिशन में बागपत प्रदेश में प्रथम स्थान पर
••हिंडन व कृष्णा नदी को निर्मल बनाए जाने के लिए चलेगा अभियान, नदी की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के आदेश
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की समीक्षा बैठक , जल जीवन मिशन हर घर नल, हर घर जल, बागपत खेल विकास अभियान, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति से संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आज आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ,जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करें और शिकायतकर्ता से अधिकारी दूरभाष पर अवश्य वार्ता करें कि ,शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट हैं या नहीँ |
उन्होंने कहा आईजीआरएस पोर्टल पर डिफाल्टर श्रेणी में कोई शिकायत ना आये ,उनका निस्तारण करें |समीक्षा बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के बैठक में नहीं आने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए गए | साथ ही अधीक्षक सीएचसी बिनौली को आइजीआरएस संदर्भ में शिकायतकर्ता को संतोषजनक उत्तर ना देने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन में जनपद बागपत प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है ,जिस पर जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन से जुड़ी समस्त टीम की प्रशंसा की और बधाई दी | जिलाधिकारी ने कहा कि, जल जीवन मिशन के अंतर्गत अधिक से अधिक बेहतर कार्य करें, जिससे कि देश में भी एक अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सकें।
जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में अंतरिम विभागीय सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित करने के वन विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और हिंडन व कृष्णा नदी को जनपद में निर्मल बनाए जाने के लिए अभियान चलाने की बात कही | समस्त एसडीएम को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि हिंडन व कृष्णा नदी जनपद के किन-किन गांवों से होकर निकलती है और किन लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं ,उन्हें तत्काल नोटिस देकर हटवाया जाए, जिससे कि जल्द से जल्द नदियों को निर्मल करने के लिए कार्य योजना बनाई जाए और बृहद अभियान चलाया जाए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सहित मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला एसडीएम खेकड़ा अपूर्वा यादव, बागपत पूजा चौधरी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।