चोरी की दो बाइक समेत पांच गिरफ्तार
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा | फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मटरगस्ती कर रहे चोरी की दो मोटर साइकिलों समेत थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को धर दबोचा |
एसआई कैलाश के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान में शामली जनपद के बाबरी थानांतर्गत बंतीखेडा निवासी रोहित व पंकज तथा बागपत के कोर्ट रोड निवासी आरिफ, मुस्तफा व बाबू को पकडा गया | पुलिस ने चोरी की दो बाइक समेत एक चाकू भी बरामद किया है |