गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान व नये सत्र में लाभकारी मूल्य घोषणा में देरी से रोष

गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान व नये सत्र में लाभकारी मूल्य घोषणा में देरी से रोष

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली: रंछाड़ गांव में रालोद कार्यकर्ताओं की बैठक में गन्ने का बकाया भुगतान नहींं होने तथा गन्ने के मूल्य की प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक घोषणा नहींं होने पर रोष प्रकट किया गया। 

बैठक में पूर्व जिला सचिव गगन धामा ने कहा कि प्रदेश सरकार से मिलीभगत के चलते निजी मिल मालिक किसानों का बकाया भुगतान नही कर रहे हैं, जिससे किसानों को अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पूर्व जिला प्रवक्ता ओमवीर सिंह तोमर ने कहा कि, पेराई सत्र शुरू हुए दो माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक गन्ना मूल्य की घोषणा नहींं की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है |

 कमल डबास के संचालन में हुई बैठक में रविंद्र हट्टी, मास्टर पवन सिंह, कर्ण सिंह, बेदीराम, विनोद तोमर, समरपाल, कृष्णपाल, आनंदपाल, जोगेंद्र, दलबीर, श्रीपाल, ब्रजपाल आदि मौजूद रहे |