शूटर दादी प्रकाशी तोमर को किया दिल्ली में किया गया सम्मानित

शूटर दादी प्रकाशी तोमर को किया दिल्ली में किया गया सम्मानित

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली: दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए राष्ट्रीय महिला आयोग के स्थापना दिवस समारोह में जौहड़ी की वयोवृद्ध शूटर दादी प्रकाशी तोमर को सम्मानित किया गया। 

दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के 31 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रही , जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रही। आयोजन में जनपद के जौहड़ी गांव की शूटर दादी प्रकाशी तोमर को भी बुलाया गया, जहाँ दादी ने अपने जीवन से जुड़े कई संस्मरण सुनाए तथा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए जागरूक किया। 

इस अवसर उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा द्वारा देश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं के साथ सम्मानित भी किया गया।