पिछले सत्र के गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान और नये सत्र में गन्ने का 450 प्रति कुंतल की मांग, शीघ्र पूरी हों वर्ना आंदोलन : प्रताप गुर्जर

संवाददाता राहुल राणा
दोघट । कस्बे में आयोजित किसानों की पंचायत में पिछले सत्र के गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान न होने एवं गन्ना भाव घोषित न किए जाने को लेकर नाराजगी जताई। कहा कि, सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है ,यदि शीघ्र गन्ना किसानों की समस्या का समाधान न कराया गया, तो किसान आंदोलन शुरू करेंगे।
दोघट कस्बे में राजेंद्र चौधरी के आवास पर आयोजित पंचायत में किसानों ने आरोप लगाया कि, सरकार द्वारा अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया गया है, जबकि बकाया भुगतान कुछ गन्ना मिलों द्वारा अभी तक नहीं कराया गया है। कहा कि, खेती पर आ रहे खर्च को देखते हुए सरकार को गन्ना भाव 450 रूपए प्रति कुंतल घोषित करना चाहिए। यदि सरकार ने गन्ना भाव पर गंभीरता न बरती ,तो किसान के लिए खेती घाटे का सौदा बनकर रह जायेगी। सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज किसान बर्बादी की ओर जा रहा है।
किसानों ने चेतावनी दी कि, यदि किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान शीघ्र न कराया गया ,तो आंदोलन शुरू करेंगे। पंचायत में भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, बिजेंद्र प्रधान, राजेंद्र चौधरी, जुल्ला प्रधान, इंद्रपाल, रामछैल पंवार, संजय छिल्लर, राजीव राणा, सुधीर मुखिया, रामकुमार, रामपाल सिंह, रामेहर, कुलदीप, योगेंद्र गुलियान आदि मौजूद रहे