किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर गई बारिश, कर्ज चुकता करने की होगी दिक्कत

किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर गई बारिश, कर्ज चुकता करने की होगी दिक्कत

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी लगातार 4 दिन तक हुई बारिश के कारण क्षेत्र में धान और सब्जी की फसल खराब हो गई है ,जिससे  किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है | किसानों को कहना है कि  बारिश के कारण फसलों में काफी नुकसान हो गया है |बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक से कर्ज लेकर  सब्जी और धान की फसल लगाई थी ,मगर बारिश से फसल बर्बाद हो जाने से काफी नुकसान हो गया है जिससे सब्जी व धान की फसल  खराब होने से कर्ज भी पूरा नहीं हो पाएगा |

बालैनी क्षेत्र में अधिकांश किसान सब्जी व धान की फसल लगाकर खेती करते हैं | क्षेत्र में सबसे अधिक खीरा लौकी तोरई टमाटर धान की खेती की जाती है |4 दिन लगातार बारिश होने के बाद खेतों में जलभराव से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है |

बालैनी  गांव के किसान महेंद्र यादव ने बताया कि, उसने करीबन 20 बीघा धान व 10 बीघा खीरा व लौकी तोरई बो रखी थी | बारिश होने से खेतों में जलभराव हो गया है ,जिससे फसलों की बेल और फूल खराब हो गया है और सभी फसल खराब हो गई है |

 बाखरपुर के किसान उमेद अली ने बताया कि, 10 बीघा में मिर्च व सरसों बोई थी, जिससे बारिश के कारण सब नष्ट हो गई हैं | बरसात होने से खेतों में जलभराव हो गया है |

 डोलचा गांव के किसान अशोक ने बताया कि, बैंक से कर्ज लेकर धान में सब्जी लगाई थी बारिश के कारण फसलों में नुकसान हो गया है कर्ज भी बैंक का कैसे चुकाया जाएगा 

बाखरपुर के किसान अशफाक अली ने बताया के गांव के सूदखोरों से ब्याज पर पैसे लेकर फसल उगाई थी बारिश के कारण फसल नष्ट होने के कगार पर हैं कर्ज भी उतारना मुश्किल हो गया है |

 क्षेत्र के किसानों ने बताया कि , फसल में  जो लागत लगाई थी, बारिश के कारण ,सब कुछ खराब हो गया है जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है |