प्रदेश सरकार के बजट प्रस्तावों पर पक्ष व विपक्ष के राजनेताओं की त्वरित टिप्पणियां

प्रदेश सरकार के बजट प्रस्तावों पर पक्ष व विपक्ष के राजनेताओं की त्वरित टिप्पणियां

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत बजट पर विपक्ष के लोगों, किसानों, व्यवसायियों तथा सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा त्वरित टिप्पणियां की हैं | जहां भाजपा योगी सरकार -2 के इस बजट को बेहतर बता रही है ,वहीं रालोद, किसान व व्यवसायी वर्ग की ओर से बजट प्रस्तावों को हर क्षेत्र व वर्ग के लिए निराशा जनक बताया गया है |

गन्ना मूल्य और बकाया भुगतान की समस्या का नहीं रखा ध्यान : राजू सिरसली

किसान और ग्राम प्रधान रहे रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने प्रदेश सरकार के बजट को पूरी तरह दिशाहीन बताया तथा कहा,आमजन व किसानों की बजट में पूरी तरह अनदेखी की गई है | बजट प्रस्तावों से मंहगाई और बेरोजगारी बढेगी |किसानों के बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान का इस बजट में भी कोई प्रावधान नहीं किया गया |

आमजन व किसान की अनदेखी:धीरज उज्ज्वल

रालोद के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे तथा व्यवसायी धीरज उज्ज्वल ने बजट को हर क्षेत्र में पूरी तरह दिशाहीन बताया है तथा कहा कि,आमजन व किसानों की तो बजट में पूरी तरह अनदेखी की गई है | मंहगाई और बेरोजगारी बढाने वाला बजट है | 

मंहगाई और बेरोजगारी बढेगी : नरेश तोमर

आम नागरिक की हैसियत से नरेश तोमर ने कहा कि, प्रदेश सरकार के बजट में भी मंहगाई और बेरोजगारी घटाने का कोई प्रावधान नहीं है जिस कारण बजट से आम जन ही नहीं अर्थशास्त्री भी निराशा हैं और चिंतित हैं | 

शिक्षा मित्र और रसोई माताओं की अनदेखी : सुरेश राणा

मा सुरेश राणा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि,बजट निराशाओं से भरा है |बजट प्रस्ताव लागू होने से रोजगार और भी कम हो जाएंगे तथा महंगाई बढ़ेगी | शिक्षा मित्र, रसोई माताओं , पुरानी पैंशन आदि पर मौन बजट में किसानों के लिए केवल हवाई घोषणाएं हैं |

वित्त मंत्री का आभार : पवन शर्मा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने कहा कि इस बजट के जरिये युवाओं, महिलाओं किसानों और कामगारों के विकास पर जोर दिया गया है। प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला यह बजट है, जिसके लिए प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को भाजपा और आम नागरिकों द्वारा धन्यवाद दिया जा रहा है।