जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मैडल जीतकर लौटे बच्चों को किया पुरस्कृत
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।सरदार पटेल इंटर कॉलेज बली मेवला में जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
हाल ही में इंटरमीडिएट कॉलेज सिल्वर नगर धनोरा में जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सीनियर बालक वर्ग में अभय कुमार कक्षा 12 ने 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 400 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान पर बाजी मारी। सीनियर बालक वर्ग में संदीप कुमार कक्षा 12 ने 3000 मीटर की दौड़ में द्वितीय तथा 1500 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में कक्षा 12 के वंश कुमार ने ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक वर्ग में तरुण कुमार कक्षा 9 ने ऊंची कूद में प्रथम, लंबी कूद में द्वितीय 100 गुना 400 रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग कक्षा 7 शैली ने 600 मीटर की दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि ,यह बच्चे आगामी 22, 23 व 24 नवंबर को महामाया स्टेडियम गाजियाबाद में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य नवाब सिंह, उप प्रधानाचार्य वेद प्रकाश, देवेंद्र कुमार, पवन कुमार शर्मा, अनुज कुमार शर्मा, अनिल सांगवान, श्यामवीर सिंह, रोहित कुमार, संजय, तनसीर अली, धीरज सिंह राणा, ब्रह्मपाल सिंह, रेनू, मुकेश पारचा, सुभाष पारचा, जयवीर, अनिता, राधा आदि मौजूद थे।