चौ हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट का 9 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

चौ हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट का 9 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक संपन्न

महिलाओं और बालिकाओं के बहुमुखी विकास के लिए ट्रस्ट प्रयासरत : एड रणबीर सिंह


ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के 9 वां स्थापना दिवस, समारोह पूर्वक हुआ संपन्न | आयोजित समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार मित्तल व संचालन गजेंद्रपाल सिंह ने किया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद धामा व विशिष्ट अतिथि नरेंद्र पंवार, आज़ाद धामा, संदीप ठाकुर, इंद्रपाल गुर्जर, कपिल कैडवा ने माँ सरस्वती के समुख दीप प्रज्वलित करके किया ।


ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर बालिकाओं ने ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,विषय पर बहुत सुंदर सुंदर नाटिकाओं के माध्यम से समाज को संदेश देने का काम किया और कई महिलाओं व बालिकाओं ने आत्मनिर्भरता विषय पर भाषण देकर भी प्रोत्साहित किया ।


मुख्य अतिथि विनोद धामा ने  संबोधित करते हुए कहा कि, ऐसे आयोजनों से महिलाओं के विकास को गति मिलती है व संस्कारों में बढ़ोत्तरी होती है, जिसका लाभ बालिकाओं को भविष्य में निश्चित रूप से मिलता है | उन्होंने ट्रस्ट की योजनाओं और कार्यक्रमों में बढ चढकर हिस्सा लेने की घोषणा करते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की घोषणा की ।


ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने ट्रस्ट का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया व आगामी साल में ट्रस्ट की भूमिका के बारे में भी बताया कि ,यह केवल शुरुआत है अभी बहुत दूर दूर तक ट्रस्ट के ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ाया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद महिलाओं व बालिकाओं तक पहुँचा जा सके ।


ट्रस्ट के पदाधिकारियों रणबीर सिंह, रंजना, निखिल पटेल, सर्वेश वत्स, प्रमोद कैडवा, कृष्ण शर्मा, आबिद खान व कुलदीप सैनी ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अरुण मंगल, अमित तोमर, अजय वर्मा, अविरल मलिक, अभिषेक शर्मा, अक्षय शर्मा, हारून खान, केशव शर्मा, अमन चौधरी, सतेंद्र धामा, तनु शर्मा, मोनिका शर्मा, कविता, स्वेता गुप्ता, टीना चौधरी, शोभा, तनु, हिमानी, परी, साक्षी शर्मा, निशा, काजल, टीना व सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व बालिकाएं भी उपस्थित रही