लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन से टकराया दो युवक झुलसे

गंभीर हालत के चलते मेरठ मेडिकल के लिए रेफर

लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन से टकराया दो युवक झुलसे

लोहे का पाइप हाई टेंशन लाइन से टकराया दो युवक झुलसे

- गंभीर हालत के चलते मेरठ मेडिकल के लिए रेफर

थानाभवन- तीन दिवसीय मेला समापन होने के बाद मेले में लगाए गए टेंट को उखड़ते समय लोहे का पाइप पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकराने पर दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली घर पर फोन करके चालू करंट को बंद कराया गया। जबकि झुलसे हुए युवकों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत होने के चलते उन्हें मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।

शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा में हर वर्ष तीन दिवसीय जाहरवीर गोगा म्हाड़ी पर एक मेले का आयोजन होता है। तीन दिन पहले मेले का आयोजन हुआ था। मेला समापन होने के बाद गांव भनेड़ा निवासी रोहित पुत्र विनोद एवं गांव गुराना निवासी मुकुल पुत्र नाथीराम मेले में लगाई गई दुकान के टेंट के समान को उखाड़ रहे थे तभी लोहे का पाइप पास से ही गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टच हो गया। जिससे दोनों युवक करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए हादसा होते देख ग्रामीणों ने बिजली घर पर फोन कर चालू करंट को बंद कराया एवं ग्रामीणों की मदद से दोनों झुलसे हुए युवकों को थानाभवन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है। चिकित्सक सुशील कुमार का कहना है कि उनके यहां करंट लगने से झुलसी अवस्था में दो युवकों को लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे एवं भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष आनंद पुंडीर भी घायलों का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे एवं परिजनों को हर संभव इलाज की सुविधा दिलाने का भरोसा दिलाया। फिलहाल हादसे के बाद अभी तक किसी भी तरह की कोई पुलिसिया कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी गई है।