सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर छात्राओं ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर छात्राओं ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ
- मीडिया सेंटर कांधला की टीम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर  किए पुष्प अर्पित
शामली। कांधला कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा इकाई एवं सांस्कृतिक  परिषद के संयुक्त तत्वावधान में  राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ प्रारंभ कराई गई। एकता दौड़ राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मोहल्ला गुजरान से मोहल्ला रायजादगान, सूरजकुंड मंदिर से होते हुए वापस महाविद्यालय में पहुंची।

कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ बृजभूषण  ने छात्राओं को सरदार वल्लभभाई पटेल के द्वारा राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान के बारे में विस्तार से बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता शपथ ली गई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा किया गया। वहीं दूसरी ओर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विनय बालियान ने मीडिया सेंटर कांंधला की टीम के साथ सरदार वल्लभभाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की मीडिया सेंटर के अध्यक्ष विनय बालियान ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल राष्ट्र के प्रति जो योगदान दिया है अन्य किसी महापुरुष ने नहीं दिया। इस दौरान महासचिव फुरकान जंग, आरिफ जंग, आदिल राणा, जितेंद्र चौहान, साजिद सिद्दीकी, इस्तखार भाटी, मोहसिन रहमानी, यशु सैनी चौधरी नवाब जंग, मौलाना मजहर, मोहसीन रहमानी मोहित शर्मा गौरव चौधरी,मीडिया सेंटर की टीम मौजूद रही।