उर्वरकों की दुकानों पर टास्क फोर्स ने की जांच पडताल

उर्वरकों की दुकानों पर टास्क फोर्स ने की जांच पडताल
उर्वरक की मात्रा व स्टाक रजिस्टर मशीन से भी किया गया मिलान
शामली। जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में बुधवार को टास्क फोर्स अधिकारी अंशु कुमार विश्नोई, संयुक्त कृषि निदेशक (धान्य एवं फसले) द्वारा जनपद मे उर्वरक की उपलब्धता हेतु उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी, जांच के दौरान थानाभवन ब्लाक के सहकारी समिति अम्बेहटा याकूबपुर एवं मारूखेडी के साथ-साथ प्राईवेट के मै. रघुनाथ दास ब्रजभूषण लाल थानाभवन, मै. लक्की टेडिंग कम्पनी थानाभवन की उर्वरक की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया तथा स्टॉक रजिस्टर पीओएस मशीन की मात्रा का मिलान किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी  प्रदीप कुमार यादव भी उपस्थित रहे। मौके पर मौजूद किसानो से उर्वरक डीएपी की किसी भी प्रकार की ओवर रेटिंग की जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही कृषि कल्याण केन्द्र थानाभवन पर विभिन्न प्रकार के बीजों के मिनिकीट वितरण की भी समीक्षा की गयी। टीम ने उर्वरक विक्रेताओ को निर्देश दिए कि जोत, खतौनी के आधार पर उर्वरक की ब्रिकी की जाये तथा किसी भी प्रकार की ओवररेटिंग व टैगिंग की शिकायत यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध पायी जायेगी तो उसके विरूद्ध एफसीओ 1985 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जनपद मे समस्त प्रकार के उर्वरकों की कोई कमी नही है।