सिलम्बम टूर्नामेंट शामली जनपद को मिला पहला स्थान मुजफ्फरनगर दूसरे व बागपत तीसरे स्थान पर रहा उधमसिंह स्टेडियम में सिलम्बम टूर्नामेंट का समापन

सिलम्बम टूर्नामेंट शामली जनपद को मिला पहला स्थान मुजफ्फरनगर दूसरे व बागपत तीसरे स्थान पर रहा उधमसिंह स्टेडियम में सिलम्बम टूर्नामेंट का समापन

शामली। उत्तर प्रदेश सिलम्बम एसोसियेशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सिलम्बम टूर्नामेंट का सोमवार को समापन हो गयां टूर्नामेंट में 10 जनपदों से लगभग 150 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट में शामली जिले की टीम प्रथम रही। जानकारी के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश सिलम्बम एसोसियेशन द्वारा शहर के उधमसिंह स्टेडियम में आयोजित त्रिदिवसीय सिलम्बम टूर्नामेंट का समापन हो गया। टूर्नामेंट में दस जनपदों के लगभग 150 खिलाडियों ने भाग लिया। इस मौके पर शामली जिले की टीम प्रथम, मुजफ्फरनगर की टीम द्वितीय तथा बागपत की टीम तृतीय स्थान पर रही। विजयी टीम अब दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में कोयम्बटूर में आयोजित होने वाले नेशनल टूर्नामेंट  में भाग लेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता विवेक प्रेमी ने विजयी टीम को शील्ड व अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मैडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी खिलाडी बहुत सौभाग्यशाली है जिन्हें अगस्त्य ऋषि की इस प्राचीन युद्धकला को आगे बढाने का अवसर मिल रहा है लेकिन यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस प्रकार से क्रिकेट जैसे खेलों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन मिल रहा है उसी प्रकार सिलम्बम को भी सहयोग एवं प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सरकार कोसिलम्बम के खिलाडियों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। इस अवसर पर प्रदेंश सचिव अंकित पांडे, सनबीर कश्यप, राममेहर कश्यप, रैफरी अंकित कुमार आदि भी मौजूद रहे।