शामली। चैत्रीय नवरात बुधवार से प्रारंभ हो गए। प्रथम दिन मंदिरों में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मां की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना की। जानकारी के अनुसार बुधवार से चैत्रीय नवरात्रों का शुभारंभ हो गया। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान शहर के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम, आट्ठेवाला मंदिर, चौदस वाला मंदिर, भाकूवाला मंदिर, सती वाला मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर रेलपार सहित अन्य देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना कर परिवार की सुख शांति की कामना की। इस दौरान शाम के समय मंदिरों में माता के कीर्तनों के भी आयोजन किए गए जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं घरों में भी महिलाओं ने माता रानी की पूजा अर्चना की। दूसरी ओर शहर के झिंझाना रोड स्थित अपना घर आश्रम में भी प्रथम नवरात्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरती में अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों व प्रभुजी ने भी भाग लिया। आश्रम में रहने वाले कुछ प्रभुजी ने नवरात्र का व्रत भी रखा।