विकसित भारत संकल्प यात्रा में संविधान दिवस पर एसडीएम ने दिलाई मौलिक कर्तव्यो की शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा में संविधान दिवस पर एसडीएम ने दिलाई मौलिक कर्तव्यो की शपथ

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।भारत के लिए 26 नवंबर का दिन एक ऐतिहासिक दिन होता है, क्योंकि इस दिन को संविधान दिवस के रूप मे मनाया जाता है।इसी उपलक्ष्य में रविवार को एसडीएम ने नागरिकों को मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई।

कस्बे में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में रविवार को संविधान दिवस मनाया गया। वहां मौजूद एसडीएम ज्योति शर्मा ने संविधान के निर्माता डा बीआर अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए मौजूद अधिकारियों और कस्बावासियों को मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई। 

उन्होंने कहा कि, 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था, लेकिन 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था। भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। सभी संविधानों को परखने के बाद इस संविधान का निर्माण किया गया था। देश के नागरिक संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। शपथ के दौरान नगरपालिका ईओ अनिल पंडित, सीएचसी अधीक्षक डा मसूद अनवर समेत कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।