खेत पर गए किसान को सांप ने डसा हालत गंभीर, दिल्ली रैफर

संवाददाता शमशाद
चांदीनगर |खेत पर जाते समय किसान को सांप ने डसा | जहरीले सांप के डसने से तुरंत हुआ बेहोश | पड़ोस में काम कर रहे किसान ने उठाकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया | हालत गंभीर होने पर दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया |
रटौल निवासी 55 वर्षीय फारुख पुत्र जीजू सुबह अपने खेतों पर काम करने गया था, जैसे ही वह खेत के बराबर में बने मुर्गी फार्म के पास पहुंचा , उसको सांप ने डस लिया | पड़ोस के खेत में काम कर रहे किसानों ने जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था |
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया , लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर निजी चिकित्सक ने उसे दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ,जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है |