बाबा का अरमान, पौत्र बना लेफ्टिनेंट, कुश्ती एकेडमी में पहुंचने पर किया स्वागत

संवाददाता राहुल राणा
दोघट | दाहा गांव का आकाश राणा बना लेफ्टिनेंट | परिजनों में खुशी का माहौल | चौ फेरु सिंह कुश्ती एकेडमी पर पहुंचने पर किया फुल मालाओं से स्वागत | चौ फेरु सिंह राणा का पौत्र है आकाश राणा |
आकाश राणा के पिता अनंगपाल राणा निवासी दाहा ,आरपी एफ में एसआई हैंं, जो काफी समय से झाँसी में रहते हैं तथा पत्नी कमलेश राणा माध्यमिक विद्यालय समालखा जनपद शामली में प्रधानाचार्या हैं जिनके तीन बच्चे हैं |आकाश राणा सबसे छोटा है ,जो झाँसी में अपने पिता अनंगपाल राणा के पास रह कर पढा |सीडीएस परीक्षा हुई में आकाश राणा का 23वां नंबर रहा, जिसकी ट्रेनिंग आफिसर एकेडेमी चैन्नई सेंटर पर हुई तथा लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ |
आकाश राणा का अपने पैतृक गांव दाहा पहुंचने पर फेरु सिंह कुश्ती एकेडमी में फुल मालाओं से स्वागत किया गया | इस मोके पर अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील राणा, उत्तम राणा, चरणसिंह खलीफा, फेरु सिंह राणा आदि भी मौजूद रहे |