विद्युत उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लें लाभ- अवर अभियंता संतकुमार्
8 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक संचालित है यह योजना।
भदोही। उत्तर प्रदेश में बिजली की आपूर्ति सही ढंग से हो इसके लिए सरकार पूरी तरह से सक्रिय है। और उपभोक्ताओं के लिए भी सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना संचालित कर रही है जो सभी तरह के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी है। यह योजना 31 दिसम्बर 2023 तक संचालित है जिसका लाभ प्रदेश भर के उपभोक्ता ले रहे है। इस योजना का कार्यक्रम कालीन नगरी भदोही में भी काफी तीव्र गति से प्रसारित किया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस योजना के बारे में भदोही जनपद के गोपीगंज विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात अवर अभियंता संत कुमार ने लोगों से इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेने के लिए बताया है। गोपीगंज उपकेन्द के अवर अभियंता संत कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित एकमुश्त समाधान योजना बहुत की महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें जो भी किसान, घरेलू उपभोक्ता, व्यापारी, औद्योगिक ईकाई और निजी संस्था संचालक जो किसी कारण से अपने बिजली का बकाया बिल नही जमा कर सके है उनके लिए वरदान है। यह योजना तीन चरणों में संचालित है। जिसमें पहला चरण में 8 नवम्बर 2023 से 30 नवम्बर 2023 तक, दूसरा चरण 1 दिसम्बर 2023 से 15 दिसम्बर 2023 तक तथा तीसरा चरण 16 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक संचालित है। इस योजना में जो उपभोक्ता जल्दी आयेगा उसे उसका अधिक लाभ होता है। अवर अभियंता संत कुमार ने बताया कि इस योजना में समस्त विद्युत भार के घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप, औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ता तथा विद्युत चोरी के प्रकरण में जुर्माने की राशि में भारी छूट है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए। कहा कि बिजली की चोरी के प्रकरण में जिसमें राजस्व निर्धारण हो चुका है उसमें लोगों को छूट का प्रावधान है। बिजली के बिल की समस्या के बारे में बताया कि जिनको समस्या है वे उपखण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। यदि किसी का गलत बिल जारी हो गया है तो बिल संशोधन किया जायेगा जहां पर इसका विकल्प उपलब्ध है। जो लोग इस योजना का लाभ नही लेगे उनके खिलाफ विभाग के तरफ से निर्धारित कार्यवाही की जायेगी। इसलिए लोग इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लोग लें। यदि एकमुश्त नही जमा कर सकते है तो किस्त में भी जमा कर सकते है। गोपीगंज उपखण्ड के के अवर अभियंता ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के लिए विभाग के तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में कैम्प और रैली इत्यादि निकाली जा रही है।