गन्ना मूल्य में तीन साल में की गई प्रति किलो 20 पैसे की मामूली बढोत्तरी , ऊंट के मुंह में जीरा: उज्ज्वल

गन्ना मूल्य में तीन साल में की गई प्रति किलो 20 पैसे की मामूली बढोत्तरी , ऊंट के मुंह में जीरा: उज्ज्वल

संवाददाता‌ नीतीश कौशिक

बागपत। राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गई बढोत्तरी को पूर्व राज्यमंत्री व रालोद के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल ने ऊंट के मुंह में जीरा बताया। कहा कि,गन्ना मूल्य में 3 साल में 20 पैसे प्रति किलो का इजाफ़ा ऊँट के मुँह में जीरा है।किसानों के साथ धोखा है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि,गन्ना उत्तर प्रदेश के 50 से ज्यादा जनपदों की जनता के घरों में चूल्हा जलवाता है, आर्थिक रीढ़ है। यह बढ़ोतरी ,लाभ की बात तो दूर गन्ना किसानों की लागत के भी बराबर नहीं है। बताया कि, पिछले तीन साल में बिजली, खाद, श्रम और कीटनाशक आदि के दाम में हुई बढोत्तरी के अनुपात में मूल्य वृद्धि कम से कम 400 रुपये कुंतल होनी चाहिए थी।कहा कि,जब तक लाभकारी कीमत नहीं मिलेगी ,तब तक राष्ट्रीय लोकदल सड़क से सदन तक गन्ना किसानों की लड़ाई लड़ता रहेगा।