श्रद्धा वाकर और निधि गुप्ता के हत्यारों पर फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराएं, एक माह में निर्णय हो और सार्वजनिक स्थल पर फांसी दें : अभिमन्यु गुप्ता

श्रद्धा वाकर और निधि गुप्ता के हत्यारों पर फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराएं, एक माह में निर्णय हो और सार्वजनिक स्थल पर फांसी दें : अभिमन्यु गुप्ता

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत |दिल्ली में श्रद्धा वाकर की दरिंदगी से हत्या करने वाले दरिंदे आफताब एवं लखनऊ में 4 मंजिल से निधि गुप्ता को फेंकने वाले सुफियान को इंडिया गेट अथवा लाल किले के सामने सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटकाया जाए | इनके मामलों को विशेष अदालत में चलाकर एक माह के अंदर निर्णय कर सार्वजनिक रूप से फांसी देकर ऐसे घृणित कर्म की सोचने वालों तक संदेश जाए और उनकी रूह ऐसा करने से पहले ही कांपने लगें , साथ ही ऐसी दरिंदगी करने का कोई भी व्यक्ति दुस्साहस न कर सकें | 

समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि,इस तरह की हृदय विदारक घटनाएं करने वाले समाज के लिए कलंक हैं | विडंबना है कि, पढ़ी-लिखी लड़कियां ऐसे दुष्ट व्यक्तियों के झांसे में आ जाती हैं | इन दरिंदों के परिवार वालों को भी कड़ी सजा दी जाए | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता ने शीघ्र से शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया पूर्ण करके दरिंदों को कठोर दंड दिया जाने की मांग की इस दौरान राष्ट्रीय महिला मंत्री डॉ कमला अग्रवाल प्रांतीय चेयरमैन श्रीमती अलका गुप्ता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता दीपक गोयल मा राकेश मोहन गर्ग मनोज गोयल हंसराज गुप्ता ईश्वर अग्रवाल ने भी कठोर दंड देने की मांग की |