20 अक्तूबर की घिटोरा महापंचायत , व्यवस्था और सुरक्षा के लिए एसडीएम लोनी को सौपा ज्ञापन
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
खेकड़ा |इधर क्षेत्र के ग्राम घिटोरा में चल रहा किसानों का धरना 10 वें दिन भी जारी रहा, दूसरी ओर 20 तारीख को होने वाली महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के कार्यकताओ ने एसडीएम से धरना स्थल पर सुरक्षा की मांग की |
तहसील क्षेत्र के ग्राम घिटोरा मे चल रहे धरने को लेकर 20 तारीख की महापंचायत आयोजित की गयी है जिसमें प्रशासन द्वारा पेयजल , सुलभ शौचालय एवं पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की मांग की गई है | कोई असामाजिक तत्व महापंचायत में अप्रिय घटना घटित ना करे ,इसको लेकर एसडीएम लोनी को ज्ञापन दिया गया | भारतीय किसान यूनियन अंबावता द्वारा दिए गए ज्ञापन के संबंध में एसडीएम लोनी द्वारा अनुकूल आश्वासन दिया |ज्ञापन देने वालो में मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री ठाकुर, मुकेश सोलंकी जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, चौधरी अमित कसाना महासचिव मेरठ मंडल, मनोज प्रधान और प्रदेश महासचिव अंकित बैंसला गनोली आदि मौजूद रहे |