कांधला हलालपुर रजबाहे की सफाई अंतिम चरण में, टेल तक पानी पहुंचाने की कवायद

कांधला हलालपुर रजबाहे की सफाई अंतिम चरण में, टेल तक पानी पहुंचाने की कवायद

संवाददाता आशीष चंद्रमौली


छपरौली |कांधला -हलालपुर राजबाहे की सफाई की मांग काफी समय से उठ रही थी , इसके लिए अनेक बार समाजसेवी मनीष चौहान ने भी अधिकारियों को पत्र लिखे अब उनकी  मेहनत रंग लाई है और रजवाई की सफाई का कार्य अगले पाँच दिनों में पूरा करने का लक्ष्य भी दिया गया है।


सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार महाय ने बताया कि,कांधले से लेकर हलालपुर तक रजबाहे की कुल लंबाई 17 किमी है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा करकट डाले जाने तथा जगह जगह झाड झंकाड उग आने के चलते सफाई का कार्य कराया जा रहा है, जिससे कि हेड से टेल तक पानी पहुंच सके और सभी किसानों के सिंचाई का कार्य सुविधाजनक हो सके।

इस मौके पर राहुल, समाजसेवी मनीष चौहान दीपू ,मनोज, राजकुमार अमित आदि मौजूद रहे