विकसित भारत संकल्प यात्रा को बागपत नगर वासियों ने बनाया जन आंदोलन

विकसित भारत संकल्प यात्रा को बागपत नगर वासियों ने बनाया जन आंदोलन

••जिलाधिकारी ने पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।भारत को 2047 के पूर्व विकसित राष्ट्र बनाने के दूरदर्शी विजन के क्रम में ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ यानि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य ,सरकारी योजनाओं व सेवाओं को छूट गए या वंचित लोगों तक पहुॅचाना है । 

विकास खंड बागपत मुख्यालय पर विकसित भारत संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ लाभार्थियों द्वारा भी सुना गया । विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थियों ने ‘‘मेरी कहानी, मेरी जुबानी’’, यानि सफलता की कहानी, कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने अनुभव साझा करते हुए दूसरे लोगों को प्रेरित किया।

सतत् कृषि गतिविधियों के अन्तर्गत ड्रोन प्रदर्शन प्राकृतिक खेती व मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों के साथ विशेषज्ञों द्वारा जानकारी देते हुए उन्हें जैविक खेती व मिलेट्स अनाज उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया गया। बताया गया कि, नैनो उर्वरकों के प्रयोग से लागत में कमी आयेगी साथ ही जल मृदा व पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।इसलिए नैनो उर्वरकों का प्रयोग किसान अधिकतम करें। 

बताया गया कि,सरकार द्वारा दी जाने वाली भारी भरकम सब्सिडी का उपयोग कृषि के अन्य क्षेत्रों में करके किसान लाभान्वित हो सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ ड्रोन से नैनो उर्वरकों के छिड़काव की प्रक्रिया देखा।उपस्थित महिला स्वयं समूंह की सदस्यों इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं, किसानों व अन्य लोगों को अभिनन्दन करते हुए पुरस्कृत किया गया। 

जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस अभियान द्वारा प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे, जनसामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाना है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के विकासखंड बागपत में आयोजित कार्यक्रम में पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें आयुष्मान कार्ड पूनम, राशि,अनमोल,आदि तथा पीएम किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र किसान शान मो पुत्र इस्लाम ग्राम निवाड़ा,ब्रह्मपाल पुत्र टेकचन्द ग्राम पाली,चाहतराम पुत्र रामफल ग्राम बली को वितरित किए।

इस अवसर पर बीडीओ अनुज मिश्रा ,सीएचसी अधीक्षक डॉ विभास राजपूत ,जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ,जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण आदि भी उपस्थित रहे ।