शूटर वरुण तोमर ने कोरिया में गोल्ड जीता, अब ओलंपिक की तैयारी, ग्रामीणों ने किया स्वागत
संवाददाता राहुल राणा
दोघट। कोरिया में हुई आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटे वरुण तोमर का अगला लक्ष्य भारत के लिए ओलंपिक में भी पदक जीतना है | उत्साही शूटर का गढ़ी कांगरान गांव में जोरदार स्वागत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय शूटर वरुण तोमर स्वर्ण पदक जीतकर गढ़ी कांगरान गांव में लौटे ,तो उनका ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्राम प्रधान इंद्रपाल ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया। इसके बाद घर तक पहुंचने में ग्रामीणों ने अपने अपने मकानों के आगे फूल मालाएं पहनाकर तथा बड़े बूढ़ों ने आशीर्वाद देकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर वरुण तोमर ने कहा कि, सीमित साधनों के चलते यह जो पदक जीता है ,वह सब आपके आशीर्वाद की ही देन है। उसका आगामी लक्ष्य ओलंपिक में पदक जीतना है। वह इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।