लंबित पत्रावलियों का निस्तारण न होने पर सीडीओ नाराज

शाखा प्रबंधकों व जिला समन्वयकों को लगाई कडी फटकार

लंबित पत्रावलियों का निस्तारण न होने पर सीडीओ नाराज

10 मार्च तक पत्रावलियों का निस्तारण न किया तो होगी कार्रवाई

शामली। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद के अग्रणी जिला प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, जिला समन्वयक, बैंक शाखा प्रबंधकों, जिला मिशन प्रबंधक एवं समस्त ब्लाक मिशन प्रबंधकों के साथ स्वयं सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज प्रगति की समीक्षा बैठक ली। वहीं लंबित पत्रावलियों का निस्तारण न करने पर अधिकारियों को कडी फटकार लगायी।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने लंबित पत्रावलियों का निस्तारण न करने पर शाखा प्रबंधकों व जिला समन्वयकों को फटकार लगाते हुए 10 मार्च तक निस्तारण करने के निर्देश दिए और ऐसा न होने पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी। सीडीओ ने कहा कि जनपद में स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज किए जाने का लक्ष्य 1682 है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 490 की पूर्ति हुई है। बैंक क्रेडिट लिंकेज मुख्यमन्त्री के दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है, जिसमें जनपद की स्थिति अत्यन्त खराब है। जनपद की विभिन्न बैंक शाखाओं में स्वयं सहायता समूहों की बैंक क्रेडिट लिंकेज हेतु कुल 672 पत्रावलिया लम्बित हैं इनमे से 147 पत्रावलिया ऐसी है जो 15 दिन से अधिक समय से बैंक में जमा है लेकिन इन पर आज तक काई कार्यवाही बैंक द्वारा नही की गयी है। अग्रणी जिला प्रबन्धक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा समस्त शाखा प्रबन्धकों को सभी 15 दिन से अधिक लम्बित पत्रावलियों को 05 मार्च, 2024 तक एवं समस्त लम्बित पत्रावलियों को 10 मार्च तक निस्तारित करने के कडे निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव द्वारा पत्रावली निस्तारण न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त शाखा प्रबन्धकों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।