मकानों के सामने नाली के पानी की निकासी करवाने का आरोप
रामडा के ग्रामीणों ने एसडीएम से की गांव प्रधान की शिकायत
कैराना। क्षेत्र के ग्राम रामडा निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र दिया।पत्र में वर्तमान प्रधान पर मकानों के सामने नाली के पानी की निकासी करवाने का आरोप लगाया।
शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम रामडा निवासी दर्जनों ग्रामीणों तहसील मुख्यालय पहुंचे।जहाँ ग्रामीणों ने एक शिकायती पत्र एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को दिया।उन्होंने कहा कि उनके मकानों के सामने सी0सी0 की सड़क बनी हुई हैं।आरोप हैं कि वर्तमान प्रधान द्वारा उक्त सड़क की बनी नाली का पानी जो की पूर्व में दूसरी दिशा में जाता था।लेकिन ग्राम प्रधान पानी की निकासी उनके मकानों के सामने से कर रहा है,जबकि उनके मकानों के सामने बनी नली में पहेले से ही पानी की निकासी नहीं हो पा रही हैं।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान हठधर्मी व दबंगता के चलते दूसरों के मकानों के पानी की निकासी उनके मकानों के सामने कर रहा है,जिस कारण उनके मकानों के सामने जलभराव की समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।जिस कारण गांव में तनाव बना हुआ है और कभी भी ग्रामीणों में झगड़ा हो सकता हैं।एसडीएम ने ग्रामीणों को समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया हैं।इस दौरान यासीन, जुबेर, मोमिन, जुल्फकार आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।