पालिटेक्निक में लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
एक्सपर्ट ने छात्राओं को बीआईएस ऐप की दी जानकारी
शामली। राजकीय महिला पालीटेक्निक में शुक्रवार को बीआईएस क्लब की प्रथम गतिविधि का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक्सपर्ट ने छात्राओं को विभिन्न मानकों से अवगत कराया, वहीं लेखन प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार शहर के मुंडेट रोड स्थित राजकीय महिला पालीटेक्निक में शुक्रवार को बीआईएस क्लब द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक्सपर्ट नीरज शर्मा ने छात्राओं को वीडियो के माध्यम से विभिन्न मानकों से अवगत कराया। बीआईएस क्लब के मेंटोर विपुल सूर्यवंशी ने छात्राओं को बीआइ्रएस ऐप के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न वस्तुओं पर मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रा वासु व दीपांशी को एक हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार, प्राची एवं आंचल को 750 रुपये का द्वितीय पुरस्कार, तानिया मोघा व तनु को 500 रुपये का तृतीय पुरस्कार, हिमानी एवं प्रिया पाल को 250 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं 60 अन्य छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के साथ किट भी प्रदान की गयी। पालीटेक्निक प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार व बीआईएस मेंटोर विपुल सूर्यवंशी, रश्मि सिंह ने छात्राओं का उत्साह बढाया। इस मौके पर अदिति, सचिन, तेजपाल, राजेन्द्र, जितेन्द्र, सुशील, मनीष, रिंकी, रीता आदि भी मौजूद रहे।