जाम की समस्या से निजात दिलाने को करेंगे भरसक प्रयासः नेमचंद

जाम की समस्या से निजात दिलाने को करेंगे भरसक प्रयासः नेमचंद

चुनावों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराना पहली प्राथमिकता

नवागत कोतवाली प्रभारी नेमचंद ने संभाला चार्ज, पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश

शामली। एसएसपी अभिषेक द्वारा शामली कोतवाली प्रभारी बनाए गए नेमचंद ने कहा है कि वे शहर में लगने वाले जाम की समस्या का जल्द से जल्द समाधान कराने का भरसक प्रयास करेंगे, साथ ही आगामी चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराना भी उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि शहर में गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी और ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

जानकारी के अनुसार नवागत कोतवाली प्रभारी नेमचंद ने रविवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी नेमचंद ने कहा कि वे शहर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे क्यांेकि जाम के कारण न केवल लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता है बल्कि कई बार तो गंभीर मरीजों को ले जा रही एम्बुलैंस के भी जाम में फंसने से मरीज की जिंदगी भी दांव पर लग जाती है। जाम से निपटने के लिए अगर उन्हें कोई ठोस कदम भी उठाने पडे तो वे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी नगर पालिका चुनाव को भी शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि शहर में गुंडागर्दी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिए कि थाने में फरियाद लेकर आने वाले लोगों से मधुर व्यवहार कर उनकी समस्या को जानकर उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।