बसपा का एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

बसपा का एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

संवाददाता अवनीश शर्मा

हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे

बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का वंदना गार्डन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पहुंचे पदाधिकारियों ने आने वाले समय में बसपा का परचम लहराने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ही कुछ लोगों ने दूसरी पार्टी छोड़कर बसपा का दामन भी थाम लिया।

शामली जनपद के वंदना गार्डन में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शमसुद्दीन राइन पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं नरेश गौतम उत्तराखंड प्रदेश एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी इमरान मसूद जैसे कई बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर शमसुद्दीन राइन पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी ने बोलते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती कि सरकार के समय में अगड़ों और पिछड़ों सभी को सम्मान देने का काम बसपा सरकार ने किया था और कानून व्यवस्था भी बसपा शासन सरकार में सबसे अच्छी रही है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सपा पार्टी एवं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सारी पार्टी पिछड़ों के सम्मान के बारे में केवल दिखावा करने का काम करती हैं लेकिन पिछड़ों को सम्मान नहीं दिया जाता। केवल मायावती ऐसी नेता है जो पिछड़ों अगड़ो एवं दलितों सभी को सम्मान देने का काम करती हैं। आने वाले निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी संगठन को मजबूत करके जिस तरह से जीत हासिल करेगी वह तय कर देगा कि आने वाले समय में कौन सी पार्टी सरकार बनाएगी। 2024 में भी बहुजन समाज पार्टी मजबूत स्थिति में होगी। वही कार्यक्रम में पहुंचे इमरान मसूद ने बोलते हुए कहा कि उन्होंने लंबे समय तक राजनीति की है और काफी समय वह बसपा के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने अपने भाई के खिलाफ भी प्रचार किया है, लेकिन सपा सरकार जो पिछड़ों को सम्मान देने का दावा करती है वहां केवल दिखावा किया जाता है। पिछडो के नाम पर एक विशेष तबके के लोगों को ही पद और नौकरी देने का काम किया जाता है। जब तक हम बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर लड़ाई नहीं लड़ेंगे भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने विधानसभा चुनाव में देखा है कि जिस तरह से सड़कों पर शोर हो रहा था और मुस्लिमों ने एकतरफा अखिलेश को वोट देने का काम किया लेकिन उसका नतीजा कुछ भी नहीं मिला पूर्वांचल के एक्सप्रेस पर पूरी तरह से हाथी को कमल के फूल चित करने का काम किया उसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब तक मुस्लिम दलित और सर्व समाज मिलकर बहुजन समाज पार्टी के साथ नहीं खड़ा हो जाता तब तक भारतीय जनता पार्टी हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को लड़ा कर राजनीति करती रहेगी कई और पदाधिकारियों ने भी जमकर दूसरी पार्टियों पर निशाना साधा और आने वाला समय बहुजन समाज पार्टी का बताया। वही कार्यक्रम आयोजक थाना भवन से निकाय चुनाव में अपनी मां मधु गर्ग के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे अनमोल गर्ग ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में सभी वर्ग के लोगों का सम्मान होता है और केवल यह पार्टी भाईचारे पर काम करती है इसलिए उन्होंने बसपा पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था और अब वह बसपा में रहकर ही बसपा की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर सभासद थानाभवन विनोद सैनी बसपा में शामिल हो गए और उनके कई समर्थक भी बसपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं में पदाधिकारियों ने जोश भरते हुए कहा कि पार्टी को निकाय चुनाव से पहले पूरी तरह से मजबूत करके निकाय चुनाव में हमें अपनी ताकत दिखानी है।