स्कूल टॉपर बना अदम्य रुहेला 95.6%अंक किये हासिल
थानाभवन थाना प्रभारी सतीश कुमार ने दी बच्चो को शुभकामनाएं और आशीर्वाद
स्कूल टॉपर बना अदम्य रुहेला 95.6%अंक किये हासिल
अदम्य रुहेला की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल
थानाभवन- सी बी एस ई ने बच्चों का परीक्षा परिणाम सोमवार के दिन घोषित कर दिया परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं ने अपना परिणाम खोजना शुरू किया तो बच्चे खुशी से उछल पड़े वही सरकारी अध्यापिका के पुत्र ने सीबीएसई हाई स्कूल बोर्ड में 95.6% अंक प्राप्त कर दिव्या पब्लिक स्कूल थानाभवन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अदम्य रुहेला की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। अदम्य रुहेला की मां अर्चना रुहेला सरकारी अध्यापिका है एवं पिता मनोज रुहेला व्यापारी हैं। अदम्य रुहेला के माता-पिता ने बताया कि अदम्य रुहेला डॉक्टर की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहता है और इसी सपने को लेकर वह पढ़ रहा है। बच्चों की सफलता में जहां अदम्य की मेहनत सर्वोपरि है। वहीं उसके स्कूल के अध्यापकों एवं घर वालों ने भी उसका सहयोग किया है। अदम्य रुहेला की सफलता के बाद क्षेत्र के गणमान्य लोग भी अदम्य रुहेला को आशीर्वाद दे रहे हैं परिवार में सफलता के बाद खुशी का माहौल है।