होटल के उद्घाटन होते ही खाद विभाग की टीम पहुंची निरीक्षण करने

होटल के उद्घाटन होते ही खाद विभाग की टीम पहुंची निरीक्षण करने

- उद्घाटन के बाद से ही होटल का बंद होना बना चर्चा का विषय

थानाभवन- नॉनवेज होटल का शुभारंभ होने के बाद ग्राहक होटल में पहुंचने भी शुरू नहीं हुए थे कि खाद विभाग की टीम ने होटल का निरीक्षण किया तो निरीक्षण के बाद से ही होटल अब बंद चल रहा है। हाल ही में वर्तमान विधायक ने होटल का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए होटल मालिक को शुभकामनाएं दी थी। मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ज्ञात हो कि शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर दिव्या पब्लिक स्कूल के पास शाही चिकन दरबार चिकन प्वाइंट के नाम से एक नॉनवेज होटल का शुभारंभ 21 दिसंबर 2022 को हुआ था। जिसका वर्तमान विधायक अशरफ अली खान ने फीता काटकर जोरों शोरों से शुभारंभ किया था, लेकिन होटल शुभारंभ होने के अगले दिन ही खाद्य विभाग की टीम होटल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई। खाद्य विभाग की टीम के निरीक्षण के बाद से ही होटल फ़िलहाल बंद चल रहा है। जब इस बारे में खाद्य विभाग के अधिकारी प्रजनन सिंह से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल होटल का निरीक्षण किया है। होटल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई होटल मालिक का कहना है कि अभी कुछ तकनीकी खामियों को पूरा करने के बाद वह सही ढंग से होटल को चलाएंगे। फिलहाल उन्होंने अभी केवल होटल का शुभारंभ किया है। लेकिन मामला सोशल मीडिया में खूब जोरों शोरों से चल रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की माने तो खाद्य विभाग से होटल का नियमानुसार लाइसेंस नहीं लिया गया था जिस कारण अब होटल खुलने से पहले ही बंद नजर आ रहा है। और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।