मरीज लाओ मोटा कमीशन पाओ का ऐलान
प्राइवेट अस्पताल संचालक ने अस्पताल में बुलाई आशाओं की मीटिंग
मरीज लाओ मोटा कमीशन पाओ का ऐलान
प्राइवेट अस्पताल संचालक ने अस्पताल में बुलाई आशाओं की मीटिंग
थानाभवन-प्राइवेट अस्पताल संचालक ने थानाभवन क्षेत्र की कुछ आशाओं की एक मीटिंग लेकर उन्हें अस्पताल में मरीज लाने पर मोटा कमीशन देने का ऐलान किया है। प्राइवेट अस्पताल में आशाओं की मीटिंग होने का मामला चर्चाओं में बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर अस्पतालों की दशा और व्यवस्था सुधारने का काम कर रही है वहीं सरकारी अस्पतालों तक लोगों को लाने के लिए आए दिन जागरूक कार्यक्रम भी चलाती है लेकिन उसके उलट थानाभवन में स्थित कुछ फर्जीवाडे से चल रहे अस्पताल संचालकों ने सरकारी मशीनरी को अपनी कमाई का जरिया बना लिया है। ऐसा ही मामला थानाभवन में सामने आया है। सूत्रों की माने तो थानाभवन सिटी गार्डन में स्थित एक प्राइवेट चर्चित अस्पताल संचालक ने थानाभवन ब्लॉक में तैनात कुछ आशाओं की एक मीटिंग अपने अस्पताल में बुलाई है। जिसमें मरीज को लेकर आने के लिए मोटा कमीशन का ऐलान किया गया है। जानकारी के अनुसार डिलीवरी के लिए गर्भवती महिला को लाने पर मोटा कमीशन दिया जाएगा एवं अन्य प्रकार के मरीजों पर भी कमीशन की व्यवस्था है। कमीशन खोरी की वजह से सरकारी अस्पताल की बजाय क्षेत्र के भोले वाले लोग ऐसे झोलाछाप के चक्कर में आ जाते हैं जिनके कारण थानाभवन में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। ज्ञात हो कि उक्त अस्पताल में कुछ दिनों पहले गूगल पर सर्च करके इंजेक्शन लगा देने के मामले में एक बच्चे की हालत बिगड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील भी किया था, लेकिन अस्पताल को सेटिंग से दोबारा खुलवा लिया गया और धड़ल्ले से भोले भाले लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। जबकि जनपद में झोलाछापों के कारनामे आए दिन उजागर होते रहते हैं। हाल ही में एक वीडियो में झोलाछाप बाप बेटे किसी मरीज का ऑपरेशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है। इस संबंध में थानाभवन ब्लॉक अधिकारी पुनीत कुमार से भी वार्ता की गई उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है आशाओं की मीटिंग किसी प्राइवेट अस्पताल में लिए जाने के संबंध में मामले की जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे।