पुत्री से मारपीट की शिकायत करने पर अभद्रता का आरोप

पुत्री से मारपीट की शिकायत करने पर अभद्रता का आरोप

सिलावर निवासी व्यक्ति ने डीएम से की कार्रवाई की मांग
शामली। गांव सिलावर निवासी एक व्यक्ति ने पुत्री के साथ मारपीट करने वाले छात्रों की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन द्वारा अभद्र व्यवहार करने तथा बच्ची को स्कूल लाने से इंकार करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार गांव सिलावर निवासी विशाल ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी 4 वर्षीय पुत्री शहर के सहारनपुर रोड स्थित एक स्कूल में कक्षा नर्सरी की छात्रा है। गत दिवस उसकी पुत्री अन्य बच्चों के साथ छुट्टी होने पर स्कूल की बस में सवार होकर घर आ रही थी। रास्ते में बस में सवार कुछ बच्चों ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसकी पुत्री के सिर में चोट आयी है। विशाल का आरोप है कि शुक्रवार को जब वह स्कूल शिकायत लेकर पहुंचा तो वहां के स्टाफ ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। वहां मौजूद एक युवक ने उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी। विशाल ने कहा कि उसने अपनी पुत्री के दाखिले के समय स्कूल में 50 हजार रुपये शुल्क जमा कराया था। इस संबंध में जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की गयी उन्होंने भी पुत्री को स्कूल लाने से साफ इंकार कर दिया। पीडित ने डीएम से स्कूल में कार्यरत शिक्षकों व वाहन चालकों की योग्यता की जांच कर बच्चों के भविष्य को देखते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।