महिला उत्पीड़न सम्बन्धित मामलों में करें त्वरित कार्यवाही - डीएम

महिला उत्पीड़न सम्बन्धित मामलों में करें त्वरित कार्यवाही - डीएम

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यो तथा महिला संबंधी मामलों के संबंध में बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

 जिलाधिकारी ने सेशन कोर्ट, लोअर कोर्ट, जमानत विवरण, एससी-एसटी व्यक्ति की आर्थिक सहायता, गिरोह बंद अधिनियम, महिला संबंधी अपराध, अभियोजन कार्य, दोषमुक्त हुए वादों का आधार, अन्य अधिनियम, सम्मन निवारण, गवाहों की उपस्थिति स्थिति, वाणिज्यकर ओवरलोडिंग, ट्रैफिक संबंधी नियम, एसडीएम कर्वी, मऊ, मानिकपुर, राजापुर न्यायालय आदि की समीक्षा हुई।

उन्होंने कहा कि महिला संबंधी मामलों पर सुनवाई कराकर कार्रवाई कराई जाए। क्योंकि महिला संबंधी अपराधों पर शासन द्वारा भी बार-बार निर्देश दिए जा रहे है कि मुकदमों को ज्यादा से ज्यादा निपटाए। उन्होंने कहा कि जो लंबित प्रकरण है, उसको अलग अलग करके उसपर कार्यवाही कराएं। पास्को के मामलों पर भी त्वरित कार्यवाही कराई जाए, समय से सम्मन जारी व तामील कराया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि पास्को एक्ट के प्रकरणों पर जो विवेचना से संबंधित अधिकारी है, उनके कार्य की समीक्षा करें। जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि अबैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कराएं। उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व जिला खनिज अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अबैध खनन माफियाओं एवं ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कराए। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन पर भी प्रभावी कार्यवाही करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन से कहा कि आगामी दीपावली मेला को देखते हुए अभियान चलाकर वाहन संचालकों को निर्देश दे कि वह मेला के दौरान ओवरलोड सवारियां भरकर न चले तथा चेकिंग भी कराई जाए, अगर कोई ऐसे वाहन पाए जाए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा सहित संबंधित अधिकारी तथा शासकीय अधिवक्ता मौजूद रहे।