चित्रकूट-प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे विश्व में है प्रसन्नता का माहौल - नवलेश दीक्षित।
चित्रकूट: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर धर्मनगरी में भी लोग बेहद उत्साहित हैं। इसी क्रम में गुरूवार को तीन दिवसीय कलश यात्रा निकालकर ग्रामीणों के बीच अक्षत व पत्रक वितरित किए गए।
कलश यात्रा की अगुवाई कर रहे भागवत कथा वाचक आचार्य नवलेश दीक्षित ने कहा कि इस समय पूरे विश्व में प्रसन्नता का माहौल है। अयोध्या में मन्दिर बनने के बाद आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस अवसर पर अयोध्या समेत पूरे विश्व में अभूतपूव आनन्द का वातावरण होगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग अपनी बस्ती, मोहल्लों, गांव में स्थित किसी भी मन्दिर में पूर्वांह 11 बजे से अपरांह 1 बजे के मध्य रामभक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें और टेलीवीजन या एलईडी के जरिए अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को स्वयं देंखें और पूरे समाज को दिखाएं। साथ ही शंख ध्वनि, घण्टा नाद, आरती करते हुए प्रसाद वितरण करें। इस दौरान श्रीराम महामंत्र का सामूहिक जाप एवं भजन कीर्तन करें। उन्होंने बताया कि यह कलश यात्रा तीन दिन तक चलेगी। जिसमें आज पहला दिन है।
इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक पुनीत, जिला कार्यवाह अतुल, भाजपा जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी, सभासद अरूण त्रिपाठी जग्गू, अशोक त्रिपाठी, रमाकान्त पाण्डेय, संजय, विजय किशोर, सतीष, अवध नरेश, आलोक आदि मौजूद रहे।