समय का सदुपयोग करने वाले के लिए कोई भी दुनिया की ताकत बाधक नहींं : हरिदत्त शर्मा

समय का सदुपयोग करने वाले के लिए कोई भी दुनिया की ताकत बाधक नहींं : हरिदत्त शर्मा

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में सीनियर छात्र - छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ डायरेक्टर स्वराज पाल दुहूण और प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया। 

इस अवसर पर डायरेक्टर स्वराज पाल दुहूण ने सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ,अनुशासन और सतत् अभ्यास जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने कहा कि ,समय का सदुपयोग करना दिनचर्या में शामिल करने वाले को कोई भी ताकत सफलता के शिखर पर पहुंचने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि जहाँ तक विदाई की बात है शिक्षक और छात्र जीवन में कभी भी एक दूसरे से विदा नहीं होते। 

इस अवसर पर डॉ रविता बालियान, संगीता, सुनील सरोहा, सोनम चौधरी, निधि शर्मा, कृपा शर्मा, नीतू चौधरी, सरिता पांचाल, अंजली और अंशु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की छात्रा छवि एवं दीपशिखा ने संयुक्त रूप से किया।