यूपी में पदक, मेडल और ट्राफी विजेता बनी तीरंदाज छवि राणा का सम्मान समारोह

यूपी में पदक, मेडल और ट्राफी विजेता बनी तीरंदाज छवि राणा का सम्मान समारोह

ओलंपिक पदक के लिए तैयारी लक्ष्य : छवि

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। निरपुड़ा निवासी तीरंदाज छवि राणा का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कृष्णपाल राणा ने कहा कि, बेटियां आज हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं, जिन पर समाज गर्व करता है।

बता दें कि,कानपुर में संपन्न हुई 10 वीं जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में ट्राफी , सिल्वर व एक ब्राउंज मेडल अपने नाम करने वाली छवि राणा का निरपुड़ा गांव लौटने पर क्षेत्र व गांव वालों ने भव्य स्वागत किया। इससे पहले भडल से गांव तक जुलूस की शक्ल में लाया गया। 

दूसरी ओर गांव में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उसका वागत किया गया। कोच शिवम मलिक ने बताया कि, छवि राणा गोवा में 9 से 12 नवंबर तक होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। छवि राणा का लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए पदक लाना है।

कार्यक्रम में लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित रितिका वेदवान ने कहा कि, हमारे यहां खेल मैदानों की कमी के चलते खिलाड़ी सही मेहनत नहीं कर पाते हैं, जिसके लिए क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान कृष्णपाल राणा, बाबा श्याम सिंह, राजीव कुमार झा, कृष्ण, निश्चय, राजकुमार, यशवीर राणा, बिल्लू शर्मा आदि मौजूद रहे।