आन बान और शान की रक्षा के लिए युवाओं को संस्कारवान बनाने व समाज को दिशा देने के लिए अग्रणी भूमिका में आने का आह्वान

आन बान और शान की रक्षा के लिए युवाओं को संस्कारवान बनाने व समाज को दिशा देने के लिए अग्रणी भूमिका में आने का आह्वान

ब्राह्मण महासभा के एकदिवसीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित गणमान्य किए सम्मानित

ब्यूरो डा योगेश कौशिक


बड़ौत | आन, बान और शान की रक्षा के साथ ही युवाओं को संस्कारवान बनाने तथा बुराइयों से दूर रहकर समाज को दिशा देने में अग्रणी भूमिका निभाने के आह्वान और संकल्प के साथ ही ब्राह्मण महासभा का एकदिवसीय सम्मेलन आज यहाँ संपन्न हुआ | सम्मेलन में जनपद के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी गणमान्य ब्राह्मणों और जनप्रतिनिधि ने प्रतिभाग किया |

नगर के बिजरोल रोड स्थित मंगलम् विवाह मंडप में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में ब्राह्मण सम्मान समारोह एवं सम्मेलन आयोजित किया गया | इस मौके पर ब्राह्मण समाज के सम्मानित लोगों ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की |जिलाध्यक्ष पं मनोज शर्मा एवं ब्राह्मण समाज 84 देशखाप चौधरी की अगुवाई में संपन्न हुए सम्मेलन में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया |कार्यक्रम की अध्यक्षता पं जय भगवान शास्त्री निंबाली ने की तथा संचालन पूर्व प्रधानाचार्य सेवाराम शर्मा ने किया |


 सम्मेलन में ब्राह्मण समाज के लोगों को महासभा के सम्मानित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंच के माध्यम से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया |सम्मेलन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष पं गोपाल वेद, प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर शर्मा ,ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता एड राधेश्याम भारद्वाज, राजपाल शर्मा जागोस, ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पं नीरज शर्मा योगेश प्रधान , दुष्यंत सांकरौद आदि ने संबोधित करते हुए समाज के लोगों को आपसी भेदभाव भुलाकर ,समाज हित में कार्य करने तथा समाज सेवा करने का संकल्प दिलाया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्राह्मण समाज 84 देश खाप चौधरी ने कहा कि ,हम सब लोगों को मिलकर समय-समय पर समाज हित में कार्य करने चाहिए |

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने समाज के सभी सम्मानित लोगों को पगड़ी बांधकर अतिथियों का स्वागत किया | सम्मेलन में समाजसेवी लव कुश शर्मा, पूर्व प्रधान पं विजय पाल शर्मा ,आचार्य उमेश कौशिक ,आचार्य प्रवीण शास्त्री , श्रीपाल शबगा,ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता समाजसेवी पंकज शर्मा , राजीव शास्त्री, रमेश वशिष्ठ ,राजीव शर्मा के अलावा काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया |