मिट्टी का अवैध खनन, एडीएम ने छापा मारकर खनन में लिप्त जेसीबी व चार ट्रक पकड़े

मिट्टी का अवैध खनन, एडीएम ने छापा मारकर खनन में लिप्त जेसीबी व चार ट्रक पकड़े

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | क्षेत्र में रात के अंधेरे में प्रतिदिन हो रहे मिट्टी के अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई | खनन माफियाओं में मचा हडकंप | आगे भी जारी रखेंगे चैकिंग अभियान तथा अवैध खनन के संबंध में प्राप्त शिकायतों व सूचनाओं पर प्रशासन करेगा त्वरित कार्रवाई |

एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में पुरा महादेव रोड से छापा मारकर मिट्टी खनन करते एक जेसीबी व चार ट्रक पकड़ लिए और थाना पुलिस के सुपुर्द किए |

एडीएम चौहान ने बताया कि, पुरा महादेव रोड से चार ट्रक ,एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया है | रविवार की देर रात एडीएम बागपत के नेतृत्व में खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया,जिससे दूसरे खनन माफियाओं में हडकंप मच गया | लोगों का मानना है कि, प्रशासन की इसी तरह सख्ती रही तो, अवैध मिट्टी का खनन रुक जाएगा | बताया कि, पकड़े गए वाहनों को बालैनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है और खनन विभाग को आदेश कर जुर्माना लगाया जाएगा |