सिरसली में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 17 को, तैयारी और प्रचार हुआ शुरू

संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | अरिदमन कुमार जैन चेरिटेबल ट्रस्ट खेकड़ा के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 17 अक्तूबर को सिरसली गांव में | शिविर को चौधरान पट्टी स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित कराने के लिए ग्रामीणों ने प्रचार और तैयारी शुरू की । शिविर में आसपास के गांवों के नेत्र रोगियों की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम द्वारा जांच ,दवाइयां, चश्मे आदि निशुल्क वितरित किए जाएंगे। यह जानकारी शिविर संयोजक अमित चिकारा ने दी।