बिजली की लाइन से उठी चिंगारी ने 7 बीघा ईख की फसल जलाई, किसानों ने मुआवजा और जर्जर तारों को बदलने की मांग उठाई
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत। बड़ौत तहसील के मलकपुर रोड पर मंगलवार की तड़के विद्युत लाइन से उठी चिंगारी के कारण किसान की 7 बीघा ईख की फसल जल गई। गुस्साए किसानों ने पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
मलकपुर गांव निवासी मुख्त्यार सिंह पुत्र मलखान सिंह के खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।मंगलवार की सुबह विद्युत लाइन से उठी चिंगारी से उसके ईख के खेत में आग लग गई। सूचना पर काफी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। उन्होंने बड़ी मशक्कत से लगी आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक 7 बीघा ईख की फसल जलकर राख हो गई थी।
किसानों का कहना था कि ,पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से कई बार इन जर्जर लाइनों को बदलने की मांग की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई ना होने के कारण हर साल सैकड़ों बीघा ईंख एवं दूसरी फसलें आग लगने के कारण तबाह हो जाती हैं। प्रदर्शन करने वाले किसानों ने पावर कॉरपोरेशन से पीड़ित किसानों को नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही जर्जर लाइनों को बदलवाने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है।