सिरसली में चार दिन पूर्व हुए संघर्ष में घायल अंकित की इलाज के दौरान मौत

सिरसली में चार दिन पूर्व हुए संघर्ष में घायल अंकित की इलाज के दौरान मौत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। सिरसली गांव में गत चार दिन पूर्व संघर्ष में घायल हुए अंकित की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत । गमगीन माहौल में परिजन शव लेने के लिए दिल्ली रवाना ।

विदित हो कि , सिरसली गांव में गाली गलौज व कहासुनी के बीच हरेंद्र पुत्र राजबीर व अंकित पुत्र अलबेल सिंह के लोगों में धारदार हथियारों से संघर्ष हुआ था। संघर्ष में दोनों ओर से एक महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इनमें अंकित को गंभीर हालत में सीएचसी बिनौली से मेरठ रेफर किया था। जहॉ से चिकित्सकों ने उसे दिल्ली रेफर किया गया था। 

इस मामले में निधि पत्नी अंकित की तहरीर पर थाना पुलिस ने हरेंद्र पक्ष के चार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नामदर्ज एक आरोपी हरेंद्र पुत्र राजवीर को गिरफ्तार कर बागपत कोर्ट में पेश किया।इसबीच शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अंकित की उपचार के दौरान मौत हो गयी। परिजन उसके शव को लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गये। बिनौली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सलीम अहमद ने कहा कि, मामले में धारा बढ़ाकर जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।