अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर किसानों का धरना जारी

अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर किसानों का धरना जारी

- हाईवे निर्माण करने वाले अधिकारियों पर लगाएं हठधर्मिता का आरोप
संवाददाता अवनीश शर्मा

- सरकार नहीं कर रही है उनकी सुनवाई

थानाभवन- दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर के अंडर पास की ऊंचाई कम होने के कारण किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। पिछले कई दिनों से किसानों का विरोध जारी है। एक दिन पहले भी किसानों ने काम को बंद करवा दिया था। वही दूसरे दिन धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
शामली जनपद से थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी से ख़्यावड़ी गोस गढ़ मार्ग से होकर गुजर रहे दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर पर नीचे से गुजरने के लिए अंडर पास बनाया जा रहा है। जिसकी ऊंचाई मात्र 9 फीट की है। किसानों ने बताया कि जबकि सड़क से 2 फीट गहराई पर अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है और जब यह अंडरपास पूरी तरह से तैयार हो जाएगा इसकी ऊंचाई 8 फीट से भी कम रह जाएगी। जिसके कारण ना तो उनकी गन्ने की ट्राली एवं भूसे की ट्राली और किसान वाहनों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कंस्ट्रक्शन करने वाली कंपनी के अधिकारियों को कहा तो उन्होंने बताया कि उनके नक्शे में 9 फीट की ऊंचाई है। इसलिए वह उसी के अनुसार यहां निर्माण कार्य जारी रखेंगे। जिस पर गुस्साए किसानों ने कहा कि अनिश्चितकालीन जब तक धरना होता रहेगा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी। अगर उन्होंने उनकी सुनवाई नहीं की तो पहले जिलाधिकारी और फिर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। धरने में पहुंचे किसानों का कहना है कि हाईवे निर्माण करने वाले अधिकारी अपनी हठधर्मिता पर लगे हुए हैं। उन्होंने किसानों की सुविधा का जरा सा भी ध्यान नहीं रखा। अपने हिसाब से हाईवे का निर्माण कर रहे हैं। एक तो हाईवे निर्माण के नाम पर किसानों की जमीन ले ली गई जिसका सही से मुआवजा और सिंचाई नाली निर्माण की व्यवस्था नहीं की जा रही है ऊपर से लिंक मार्ग पर अंडरपास की ऊंचाई काफी कम रखी गई है। बरसात में भी यहां पानी भरने से रास्ता बंद हो जाएगा।