एसएसपी ने सरसावा थाने का किया निरीक्षण, दिशा निर्देश किए जारी

उप निरीक्षक व महिला कांस्टेबल को किया सम्मानित पीड़ित को मिले न्याय रखें विशेष ध्यान: एसएसपी

एसएसपी ने सरसावा थाने का किया निरीक्षण, दिशा निर्देश किए जारी
एसएसपी ने सरसावा थाने का किया निरीक्षण, दिशा निर्देश किए जारी

ब्यूरो रिपोर्ट 

सरसावा। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने सरसावा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिषद में मौजूद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान खामियों को दूर करते हुए जल्द विवेचना का निस्तारण करने के निर्देश दिए। वही एक उपनिरीक्षक व महिला कांस्टेबल को उनके उत्कर्ष कार्य के लिए सम्मानित किया। 

शुक्रवार को दोपहर बाद सहारनपुर एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा सरसावा थाने का वार्षिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसएसपी ने ग्राम प्रहरियों से मुलाकात की व उनके कार्य की सराहना करते हुए धूप और बरसात से बचाव के लिए एक-एक छाते का वितरण किया। एसएसपी ने थाने पर महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, मैस, बंदीगृह, मालखाना, सीसीटीवी कैमरो तथा भवनों का निरीक्षण करते हुए थाने पर मौजूद सभी उपनिरीक्षकों से हथियारों का प्रशिक्षण कराया। जिसमें कई उपनिरीक्षकों की एसएसपी ने जमकर सराहना की। एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के हर कोने का निरीक्षण किया है। अधिकांश सब कुछ सही पाया है, कुछ खामियां हैं जिनको दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रहरियों से मिलकर गांव के हालातो के बारे में ओर क्या कुछ उनके लिए बेहतर हो सकता है इसके बारे में भी चर्चा की गई है। वहीं उन्होंने जर्जर हालत में पड़े भवनों को भी देखा और कहां की उनकी रिपोर्ट बनवाकर जल्द ही मुख्यालय को भिजवाई जाएगी। ताकि जल्द ही उनकी जगह नए भावनाओं का निर्माण कराया जा सके। कहा कि उपनिरीक्षकों के साथ बैठक की है क्राइम कंट्रोल, विवेचनाओं के निस्तारण, लॉयन ऑर्डर से लेकर फरियाद लेकर आने वाले आगंतुकों की सुनवाई कैसे करनी है। अभिलेखों का रखरखाव कैसा है उनकी स्थिति क्या है इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई है। वहीं एसएसपी द्वारा शाहजहांपुर चौकी इंचार्ज बिजेंद्र रावल व थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल निर्मला को उनके द्वारा किए गए उत्कर्ष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।