लोक पहल ने डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मनाई ब्रह्मलीन पूज्य अवैद्यनाथ जी की जयंती

लोक पहल ने डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मनाई ब्रह्मलीन पूज्य अवैद्यनाथ जी की जयंती

ब्यूरो रिपोर्ट 

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के विवेकानंद परिसर, खन्दारी स्थित अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में की सामाजिक विकास शोध संस्थान- आगरा के सहयोग से लोक पहल ने ब्रह्मलीन पूज्य अवैद्यनाथ जी की जयंती के उपलक्ष्य में ' समरस समाज के मजबूत स्तंभ महंत अवैद्यनाथ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह स्नातक एमएलसी ने ब्रह्मलीन पूज्य अवैद्यनाथ जी के जीवन पर वृहद प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर अनुराग शुक्ला प्राचार्य आगरा कॉलेज ने महंत अवैद्यनाथ जी को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया व समरस समाज की स्थापना में उनके विचारों को महत्वपूर्ण बताया कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष श्री शशि कुमार अग्रवाल ने यूनिवर्सल कॉन्शसनेस पर अपने विचार साझा किया श्रीमती बबिता चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ने युवाओं को अपने ऊर्जावान वक्तव्य से ओत प्रोत किया लोक पहल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बी एल आर्य ने अध्यक्ष उद्बोधन दिया एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर वी के सारस्वत ने धन्यवाद ज्ञापित किया लोक पहल के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि अवैद्यनाथ जी का जीवन व संघर्ष वर्तमान समय में प्रासंगिक है उन्होंने बोला कि अवैद्यनाथ जी ने न सिर्फ हिंदू समाज के लिए कार्य किया बल्कि संपूर्ण भारतीय समाज को नई दिशा दी । बी डी जैन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पूनम सिंह ने भारत को ' भारत' बनाने वाले युवाओं को जगाने की अपील की कार्यक्रम के सहसंयोजक आशुतोष सिंह तोमर सामाजिक विकास शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ भानु प्रताप सिंह प्रोफेसर बृजेश रावत प्रोफेसर लव कुश मिश्रा प्रोफेसर एसके जैन औटा अध्यक्ष प्रोफेसर संजय मिश्रा डॉ.पूनम तिवारी डा.कैलाश चंद्र सारस्वत महंत बजरंग गिरी श्री राकेश वार्ष्णेय डॉ अनुभूति चौहान शिवांग गुप्ता जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद कार्यक्रम संचालक डॉ रत्ना पांडे इंजीनियर चंदन कुमार इंजीनियर अजीत सिंह यादव डॉ मुकेश बघेल डॉक्टर हरिओम कुमार इंजीनियर नागेंद्र सिंह इंजीनियर सखी अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहे।