बसों का चक्का जाम, यात्री हुए परेशान डग्गामार वाहनों के विरोध में उतरे ड्राईवर-कंडक्टर

डग्गामार वाहनों अवैध के खिलाफ कार्यवाही न होने तक रखेंगे बसों का चक्का जाम:सैय्यद मुकर्रम हुसैन

बसों का चक्का जाम, यात्री हुए परेशान     डग्गामार वाहनों के विरोध में उतरे ड्राईवर-कंडक्टर

ब्यूरो रिपोर्ट 

सहारनपुर- विकासनगर मार्ग पर चलने वाली बसों के ड्राइवर कंडक्टरो के सब्र का बांध आखिरकार टूट ही गया। डग्गामार वाहनों और उनके चालको द्वारा बस स्टाफ के साथ किए जाने वाले अभद्र व्यवहार से परेशान जिला ड्राइवर कंडक्टर बस यूनियन ने बसों का चक्का जाम कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इस दौरान बस स्टाफ ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। बसों की हड़ताल के चलते यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

गौरतलब, कि सहारनपुर स्थित बेहट अड्डे से विकासनगर मार्ग, सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर, रायपुर हथिनीकुंड मार्ग पर प्राइवेट बसों का संचालन होता है। पिछले काफी समय से इन मार्गों पर आटो, टैंपू का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। आरोप है कि अवैध तरीके से चल रहे आटो से बस मालिको, ड्राइवर व कंडक्टरो को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इतना ही नही सवारियों को बैठाने को लेकर अवैध रूप से आटो चलाने वाले बसों के चालको परिचालको से अभद्र व्यवहार करने के साथ ही मारपीट तक कर देते है। बस स्टाफ काफी समय से अवैध रूप से चलाए जा रहे आटो चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। शनिवार को बस स्टाफ का गुस्सा फूट पड़ा और जिला ड्राइवर कंडक्टर बस यूनियन के प्रधान सैय्यद मुकर्रम हुसैन की अगुवाई में चालको परिचालको ने बसों का चक्का जाम करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला ड्राइवर कंडक्टर बस यूनियन के प्रधान सैय्यद मुकर्रम हुसैन ने कहा कि जब तक डग्गामार वाहनों जैसे अवैध टैंपू, आटो वालो के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती तब तक वे बसों का चक्का जाम रखेंगे। प्रदर्शन करने वालो में सैय्यद यासिर हुसैन, अनीस कुरैशी, जिशान खान, शोबी, बिलाल, साजिद शेख, मगंल, मुदस्सिर हुसैन, आर्यन गुप्ता, अब्दुल करीम, आमिल, टोनी, सोम, जावेद शेख़, नाथी, बादल खान, पवन, अकरम मालिक, आदिल, रामकुमार, अकलीम शेख़, शानू खान, तालिब शेख, सूफियान, शहजाद मलिक व समस्त स्टाफ शामिल रहा। उधर, बसों का चक्का जाम होने से भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।