कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरचंदपुर कला सकीट में महावारी दिवस पर आयोजित किया गया जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकीट के माध्यम से मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में माहवारी दिवस पर किशोरियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, साथ ही बताया गया कि सर्व प्रथम अपने शरीर को स्वच्छ रखने की जरूरत है तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। सकीट अर्श काउंसलर रीना रानी ने किशोरियों को मासिक धर्म की भ्रांतियों एवं रूढ़ियों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि इस दौरान घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि स्वच्छता पर बेहद ध्यान देना अति आवश्यक है इस दौरान विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने आई0ए0एफ0, आयरन, हाइजिन के बारे में जानकारी भी कार्यक्रम में उपस्थिति छात्राओं को प्रदान की, इस दौरान विद्यालय मेअन्य वक्ताओं के रुप में चिकित्साधिकारी डॉ0 रवि सिंह, डॉ0 अभिषेक वर्मा, डॉ0 प्रतीक जौहरी, स्टाफ नर्स रचना, काउंसलर वंदना, राजीव आदि उपस्थित रहे।