दत्तनगर में अपने ही घर में बना रहा था अवैध पटाखे, छापेमारी में पकड़ा गया

दत्तनगर में अपने ही घर में बना रहा था अवैध पटाखे, छापेमारी में पकड़ा गया

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। थाना क्षेत्र के दत्तनगर गाँव में पुलिस ने छापा मारकर अपने घर में ही पटाखे बना रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उसके पास से 160 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिनमें कुछ पटाखे बने हुए थे ,जबकि कुछ पटाखे बनाये जा रहे थे।

बालैनी क्षेत्र के दत्तनगर गाँव मे भारी मात्रा में पटाखे बनाये जाते हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर रोक लगाने के बाद भी जिले में पूरी तरह से पटाखे बनाए जाने का अवैध कारोबार बंद नहीं हो पाया है।प्रशासन और पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद
दत्तनगर और आसपास के कई गाँव में अवैध रूप से पटाखे बनाये और बेचे जा रहे हैं |

बता दें कि, शुक्रवार की सुबह बालैनी निवासी एक युवक दत्तनगर गाँव से पटाखे खरीदकर लाया था | पुलिस ने युवक से पूछताछ की ,तो उसने बता दिया कि, वह दत्तनगर गाँव से पटाखे खरीदकर लाया है। इसी आधार पर शुक्रवार की रात बालैनी पुलिस ने पटाखे बना रहे अमजद पुत्र इकराम के घर छापा मारकर भारी मात्रा में बने हुए पटाखे और पटाखे बनाने का सामान बरामद किया। 

प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि,पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है, उसके पास 160 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिसमें कुछ पटाखे बने हुए थे और कुछ पटाखे बनाये जाने थे। क्षेत्र में अवैध रूप से किसी को भी पटाखे नहीं बनाने दिया जाएगा | उनकी टीम पटाखे बनाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करेगी |